

MP News: महाकौशल-विंध्य अंचल में आयकर विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई की है. जबलपुर, सतना और कटनी में माइनिंग कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. इस कार्रवाई के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
भोपाल से पहुंची इनकम टैक्स की टीम
जबलपुर में माइनिंग कारोबारी राजीव चड्ढा के सिविल लाइन स्थित घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. भोपाल से पहुंची इनकम टैक्स टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. इसके साथ ही माइनिंग कारोबारी नितिन शर्मा के रसल चौक स्थित घर पर भी आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई की गई है. टीम मौके पर मौजूद रहकर दस्तावेजों की जांच कर रही है. कार्रवाई जारी है.






















