कांग्रेस जिला अध्यक्षों के नाम होंगे दिवाली के बाद घोषित

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए ‘नए सिरे से सृजन अभियान’ शुरू किया है। इसी अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। PCC चीफ दीपक बैज ने बताया कि दिवाली के बाद सभी जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

पर्यवेक्षकों ने सौंपी रिपोर्ट

इस बार कांग्रेस ने प्रत्येक जिले के लिए AICC पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे, जिन्होंने संभावित उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत बातचीत की। PCC के अनुसार, जिलाध्यक्षों के नामों को फाइनल करने से पहले दिल्ली में अहम बैठक आयोजित होगी।

छह नामों का पैनल तैयार

अत्यंत पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर जिले से छह नामों का पैनल भेजा गया है। यह पैनल AICC पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार किया गया है और इसमें उम्मीदवारों की योग्यता और संगठन में योगदान को ध्यान में रखा गया है।

17 पर्यवेक्षक हुए नियुक्त

छत्तीसगढ़ में कुल 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे, जिन्होंने जिला दावेदारों और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करके लिस्ट तैयार की। कई जगहों पर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा। अब दिल्ली में बैठक में इन नामों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!