Bhopal/Raipur. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से उनके सरकारी निवास पर सौजन्य भेंट की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने राजनीतिक, प्रशासनिक और विकास संबंधी मुद्दों पर खुलकर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध हमेशा से विशेष रहे हैं, जिन्हें और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।

बैठक में शामिल प्रमुख नेता

इस अवसर पर कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा, कौशल उन्नयन और युवाओं के विकास से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधान प्रक्रियाओं और संसदीय कार्यों में सहयोग पर चर्चा की। बिलासपुर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री (मप्र) रामपाल सिंह, और राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी बैठक में मौजूद रहे।

विकास और अंतरराज्यीय सहयोग पर चर्चा

बैठक के दौरान दोनों प्रदेशों के नेताओं ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क विकास, जल संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक विस्तार जैसे साझा मुद्दों पर विचार किया। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी सहमति बनी।

भविष्य के लिए साझेदारी

मुख्यमंत्री साय के भोपाल प्रवास के दौरान हुई यह बैठक न केवल राजनीतिक सौहार्द का उदाहरण है, बल्कि दोनों राज्यों के बीच भविष्य में सहयोग और साझा विकास के नए अवसर भी खोलती है। बैठक के अंत में सभी नेताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी और संवाद और संपर्क बनाए रखने पर जोर दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!