

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (ECI) ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (SIR) 2026 के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यह राहत उन छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दी गई है, जहां अब तक अपेक्षित संख्या में दावे और आपत्तियां प्राप्त नहीं हुई थीं।
तमिलनाडु और गुजरात में अब SIR जमा करने की नई अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 (रविवार) होगी। इससे पहले यह तारीख 19 दिसंबर 2025 थी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार के लिए अंतिम तिथि 18 दिसंबर से बढ़ाकर 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) कर दी गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में यह 26 दिसंबर से बढ़कर 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) कर दी गई है।
चुनाव आयोग ने इन राज्यों और UT के नागरिकों से अपील की है कि वे बढ़ी हुई तारीख का लाभ उठाते हुए शीघ्र अपना काम पूरा करें। विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान के तहत लोग अपने मतदाता विवरण में सुधार, नाम जोड़ना या हटाना, और अन्य आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।
ECI का यह कदम सुनिश्चित करता है कि अधिक से अधिक नागरिक अपनी जानकारी अपडेट कर सकें और आगामी चुनाव में वोट देने का अधिकार सुरक्षित रख सकें। आयोग ने कहा है कि समय पर दस्तावेज जमा करना बेहद जरूरी है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे।
इस प्रकार, SIR 2026 अंतिम तिथि बढ़ाने से मतदाताओं को पर्याप्त समय मिलेगा और सभी आवश्यक सुधार आसानी से किए जा सकेंगे। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपनी जानकारी अपडेट कर लें।






















