

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सोमवार को प्रमोशन लिस्ट जारी की है, जिसमें 17 एएसआई (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) को पदोन्नति दे कर सब-इंस्पेक्टर (एसआई) बनाया गया है। इस आदेश की घोषणा पुलिस मुख्यालय से की गई। पदोन्नति की इस प्रक्रिया के तहत चयनित एएसआईयों के नाम और पदोन्नति की तिथि पुलिस विभाग के आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है।























