नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की अगुवाई वाली एयर इंडिया में जल्द ही शीर्ष नेतृत्व में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद उत्पन्न हालात और एयरलाइन की वित्तीय स्थिति के अपेक्षित सुधार न होने के कारण टाटा ग्रुप एयर इंडिया के लिए नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की तलाश में जुट गया है।

सूत्रों के अनुसार, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के सीईओ पद के लिए कई संभावित उम्मीदवारों से बातचीत की है। इन उम्मीदवारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी एयरलाइनों के संचालन का व्यापक अनुभव बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि मौजूदा सीईओ कैंपबेल विल्सन, जिनका कार्यकाल वर्ष 2027 के मध्य तक है, एयर इंडिया में आगे काम जारी रखने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन आपसी सहमति से होने की संभावना जताई जा रही है।

एयर इंडिया के नेतृत्व में बदलाव की एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है कि एयरलाइन 31 मार्च तक तय किए गए ब्रेक-ईवन लक्ष्य को हासिल करने में असफल रह सकती है। जून 2025 में अहमदाबाद में हुए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे ने एयर इंडिया की पुनरुद्धार योजना को गंभीर झटका दिया था।इस पूरे घटनाक्रम पर आईएएनएस द्वारा एयर इंडिया से संपर्क किए जाने के बावजूद खबर लिखे जाने तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली।

हालांकि टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के बेड़े को आधुनिक बनाने और नए रूट्स पर विस्तार के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है, लेकिन विमानों की डिलीवरी में देरी और पुराने विमानों के रिफर्बिशमेंट में आ रही अड़चनों से पुनरुद्धार प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। अहमदाबाद हादसे के बाद सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं ने भी कंपनी की चुनौतियां बढ़ा दी हैं।इसके अलावा, पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किए जाने जैसे ऑपरेशनल कारणों से उड़ानों की दूरी बढ़ी है, जिससे परिचालन लागत में इजाफा हुआ और वित्तीय प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ा है।

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड में जन्मे 53 वर्षीय कैंपबेल विल्सन ने जुलाई 2022 में एयर इंडिया की कमान संभाली थी, जब टाटा ग्रुप ने एयरलाइन का अधिग्रहण किया था। इससे पहले वे सिंगापुर एयरलाइंस और उसकी लो-कॉस्ट सब्सिडियरी स्कूट में वरिष्ठ प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।सूत्रों का यह भी कहना है कि टाटा ग्रुप की लो-कॉस्ट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस में भी जल्द ही बड़े नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!