मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी: जिले को नक्सल-मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सघन नक्सल विरोधी अभियान के तहत मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। परवींडीह की दुर्गम पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा रची गई बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम कर दिया। संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया 11 क्लेमोर माइन (पाइप बम) निर्माण में प्रयुक्त विस्फोटक डम्प बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य के मार्गदर्शन तथा जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह  के नेतृत्व में अंजाम दी गई।थाना मोहला क्षेत्र अंतर्गत परवींडीह की पहाड़ी इलाका घने जंगलों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पूर्व में नक्सल गतिविधियों का प्रमुख गढ़ रहा है। इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाने की मंशा से क्लेमोर माइन तैयार करने हेतु विस्फोटक सामग्री का डम्प छुपाकर रखा था।

06 जनवरी 2026 को डीआरजी टीम, जिला पुलिस मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं आईटीबीपी 40वीं वाहिनी के जवानों द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जवानों ने सतर्कता और सूझ-बूझ से कार्यवाही करते हुए विस्फोटक डम्प को सुरक्षित तरीके से बरामद किया। समय रहते इस डम्प की बरामदगी से किसी बड़ी नक्सली वारदात की आशंका पूरी तरह टल गई।इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय नक्सली संगठनों में भय और अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं, सुरक्षाबलों की इस सफलता से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!