

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना फरसेगढ़ अंतर्गत ग्राम पील्लूर के जंगलों में माओवादियों के द्वारा निर्मित स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई 26 अक्टूबर को डीआरजी, केरिपु 214 एवं कोबरा 206 की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार माओवादियों ने पील्लूर के नेशनल पार्क क्षेत्र में करीब 20 फीट ऊंचा स्मारक बनाकर उसे अपनी गतिविधियों का प्रतीक बना रखा था। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग के दौरान इस स्मारक को ध्वस्त किया।सुरक्षा बलों के अनुसार, यह कार्रवाई माओवादियों के मनोबल को कमजोर करने और जंगल क्षेत्र में उनकी पकड़ खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में माओवादियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि आम लोगों में सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत हो सके।






















