

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में कुल 5 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) और एक करोड़ रुपये से अधिक का इनामी नक्सली गणेश उईके भी शामिल है। मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है।
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, साथ ही हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी जब्त की गई है। मारे गए नक्सलियों में कुछ के छत्तीसगढ़ से जुड़े होने की जानकारी सामने आ रही है। क्षेत्र में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले 3 दिसंबर को दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में हुए एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। उस कार्रवाई में डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम भी ढेर हुआ था। मौके से एलएमजी, इंसास और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए थे।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि लगातार हो रही कार्रवाइयों से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में अभियान और तेज किया जाएगा।






















