अंबिकापुर: करोड़ों रुपए के कथित आबकारी और जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले की जांच में आज एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेशभर में कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। कार्रवाई के तहत अंबिकापुर में पर्राडांड निवासी डॉ. तनवीर अहमद और सत्तीपारा निवासी अमित अग्रवाल के घरों में छापामार कार्रवाई की गई।

सूत्रों के अनुसार, घोटाले में सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। टीम ने घरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं डिजिटल डेटा को कब्जे में लिया है। अधिकारियों की टीम संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए वित्तीय लेनदेन, सप्लाई प्रक्रिया और संभावित अनियमितताओं की जानकारी जुटा रही है।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ अंबिकापुर तक सीमित नहीं है। रायपुर, बिलासपुर, कोंडागांव सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में एक साथ छापे डाले गए हैं। जांच एजेंसियां लंबे समय से मामले से जुड़े दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स की निगरानी कर रही थीं, जिसके बाद आज यह समन्वित कार्रवाई की गई है।

घोटाले की राशि करोड़ों में बताई जा रही है और सप्लाई एवं आवंटन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है। मामले में आगे और खुलासे की संभावना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!