बरेली : यूपी के बरेली शहर में नो इंट्री में घुसे ट्रक के मामले में ट्रेफिक ड्यूटी में लगे चार पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है। वहीं दो होमगार्ड, दो पीआरडी जवानों के खिलाफ कार्रावाई को विभागीय अधिकारियों को लिखा गया है। बता दें कि बरेली में बुधवार सुबह नो एंट्री में ट्रक घुसने से स्कूटी सवार दंपती को टक्कर लगी थी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मी निलंबित किए गए है। 

जानिए कैसे हुई घटना 
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि बुधवार को भारी वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र डेलापीर तिराहा, स्टेडियम रोड पर एक ट्रक संख्या ने स्कूटी सवार दंपती को रौंद दिया था, जिसमें महिला की मौके पर हुई मृत्यु हो गयी थी। जबकि स्कूटी चालक बुजुर्ग घायल हो गए थे। इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात की रिपोटर् के आधार पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से चार पुलिस कर्मी को निलम्बन की कार्यवाही करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

इन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नो इंट्री में ड्यूटी पर तैनात टीएसआई सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी सोनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी अंजू रानी, और आरक्षी सौरभ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं। जबकि होमगार्ड प्रभू दयाल, होमगार्ड रामरतन, पीआरडी मान सिंह, धर्मपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिये जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड व जिला युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, जनपद बरेली को पत्राचार किया गया।     

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!