

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में बाघ के शिकार और मौत के मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। गहन पूछताछ के बाद भैसामुंडा की महिला सरपंच सिस्का कुजूर को गिरफ्तार किया गया है। विभागीय कार्रवाई के दौरान सरपंच के घर से शेर के दो नाखून और बाल बरामद किए गए हैं, जिससे मामले में उसकी संलिप्तता सामने आई है।
वन विभाग के अनुसार, बाघ की मौत मामले में भूमिका पाए जाने पर आरोपी सरपंच को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय कारागार अंबिकापुर भेज दिया गया है।
इस प्रकरण में कई अन्य संदेहियों से भी पूछताछ जारी है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।






















