

बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले के 49 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से संपन्न करने की दृष्टि से खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन की नीति के प्रावधान अंतर्गत कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा धान खरीदी केंद्र धंधापुर एवं कामेश्वरनगर में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित धान खरीदी प्रभारी को हटाया गया। साथ ही धान उपार्जन केंद्र धन्धापुर में
मोहन सिंह ( 8458872694) को उपार्जन केंद्र धन्धापुर का धान खरीदी प्रभारी का दायित्व दिया गया है इसी प्रकार कामेश्वरनगर में मनोज यादव (8319832581) को धान उपार्जन केंद्र कामेश्वरनगर का धान खरीदी प्रभारी का दायित्व दिया गया है।






















