

बीजापुर/सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। राज्य के दो अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है। सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में 12 नक्सली ढेर हुए हैं, जबकि बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं।
बीजापुर जिले में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी। इसी दौरान शनिवार तड़के नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से जवाबी कार्रवाई हुई।सुबह करीब 5 बजे से रुक-रुककर मुठभेड़ जारी रही। सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में अब भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ अभियान को अंजाम दे रहे हैं और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।






















