नई दिल्ली: रेलवे में बड़ी संख्या में पिछले महीने बिना टिकट लोग यात्रा करते पकड़े गए हैं। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने बिना टिकट यात्रा के खिलाफ एक बड़े अभियान में, पिछले महीने 11,000 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया है। इसके चलते 67 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। रेलवे के अधिकारी ने कहा कि राजस्व हानि को रोकने तथा यात्रा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सघन जांच अभियान और औचक निरीक्षण किया गया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उचित सिंघल ने कहा, ‘सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए, जम्मू मंडल के टिकट-जांच कर्मियों ने अक्टूबर में बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए रेलगाड़ियों में और स्टेशनों पर निरंतर अभियान चलाया।’

11,386 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया

सिंघल ने कहा, ‘इस अभियान के तहत, मंडल जांच कर्मियों और मुख्य टिकट निरीक्षकों ने बिना टिकट और अनियमित यात्रा के कुल 11,386 मामले पकड़े तथा उनसे 67 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।’ इस बीच, जम्मू के मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने शनिवार को जम्मू-कटरा रेल खंड का गहन निरीक्षण किया। सिंघल ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी कठोर मौसम की स्थिति से पहले जम्मू-कटरा रेल खंड की परिचालन स्थिति का आकलन करना और भविष्य की विकास परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन करना था।

निरीक्षण के दौरान, मंडल रेल प्रबंधक ने लगभग 80 किलोमीटर लंबे जम्मू-कटरा रेल खंड पर रेलवे पटरियों, सिग्नल प्रणालियों, सुरंगों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे की गहन पड़ताल की। सिंघल ने कहा, ‘यात्री सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह व्यापक निरीक्षण अभियान हमारे बुनियादी ढांचे की मजबूती और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की हमारी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!