बलरामपुर। थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने ट्रैक्टर के जरिए गांजा तस्करी के मामले में एंड टू एंड कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को बिहार के सासाराम से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। इस प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 26 अगस्त 2025 की रात्रि ओडिशा के बलांगीर क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध गांजा ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे बने चेंबर में छिपाकर बिहार के सासाराम ले जाया जा रहा था। बलरामपुर थाना क्षेत्र के दलधोवा घाट में ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर पुलिस ने मौके से 125 किलोग्राम गांजा बरामद कर जब्त किया था। इस मामले में ट्रैक्टर चालक अनुज कुमार को 2 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा के निर्देश पर एंड टू एंड कार्रवाई करते हुए अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज की गई। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक के.पी. सिंह के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई, जिसने साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

जांच के दौरान पहले भी कई आरोपियों को सासाराम से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना के क्रम में यह सामने आया कि स्थानीय स्तर पर गांजा खपाने और ओडिशा से गांजा खरीद कर परिवहन कराने में गजेंद्र कुमार सिंह पिता भैरो सिंह (42 वर्ष), निवासी ग्राम कपसिया, थाना कोचस, जिला रोहतास (बिहार) और डब्लू कुमार प्रजापति पिता रामाश्रय प्रसाद (25 वर्ष), निवासी ग्राम तिलकापुर, थाना करगहर, जिला रोहतास (बिहार) की भूमिका रही है। दोनों को सासाराम से अभिरक्षा में लेकर थाना बलरामपुर लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर 20 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भापेंद्र साहू, उप निरीक्षक के.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक सूरज मरावी एवं आरक्षक हरिशंकर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!