

जशपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना लोदाम क्षेत्र अंतर्गत जशपुर पुलिस ने झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा 207 क्विंटल अवैध धान जब्त करते हुए एक ट्रक को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। जब्त धान की अनुमानित कीमत 4 लाख 76 हजार रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 22 जनवरी 2026 की रात करीब 12 बजे थाना लोदाम पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि UP-63-AT-1735 क्रमांक का एक ट्रक झारखंड की ओर से भारी मात्रा में धान लेकर जशपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए ग्राम भलमंडा, नेशनल हाइवे-43 पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की गई।इसी दौरान बताए गए ट्रक को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका। तलाशी लेने पर ट्रक में 415 बोरियों में भरा कुल 207 क्विंटल धान पाया गया। पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम वीरेंद्र शर्मा (58 वर्ष), निवासी ग्राम धुर्वा, रांची (झारखंड) बताया। चालक ने बताया कि धान लोहरदगा (झारखंड) निवासी विक्की गुप्ता (32 वर्ष) का है, जिसे वह झारखंड से जशपुर ला रहा था।
पुलिस द्वारा धान से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने अवैध धान परिवहन के संदेह में ट्रक सहित धान को जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे एवं प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















