

जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक बार फिर गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत दो बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के ग्राम गुल्लू से 10 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया, वहीं थाना तुमला क्षेत्र में दर्ज पुराने गौ तस्करी प्रकरण के फरार आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत पुलिस लगातार गौ तस्करों के खिलाफ नकेल कस रही है 05 नवम्बर 2025 को सोनक्यारी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गुल्लू के जंगल रास्ते से कुछ लोग गौवंशों को मारते-पीटते हुए हांककर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस को देख तस्कर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन मौके से 10 नग गौवंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया।इस कार्रवाई में एएसआई वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता आरक्षक विमल मिंजऔर नगर सैनिक शिवशंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वहीं, थाना तुमला क्षेत्र के वर्ष 2024 के गौ तस्करी प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी इमरोज अंसारी (उम्र 27 वर्ष, निवासी भटगांव, जिला लोहरदगा, झारखंड) को जशपुर पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से लोहरदगा से गिरफ्तार किया।इस आरोपी के खिलाफ 2024 में थाना तुमला पुलिस ने तीन गौवंशों की तस्करी करते हुए टाटा छोटा हाथी वाहन (क्रमांक JH 01U 9753) जप्त किया था, जिसमें इमरोज अंसारी फरार हो गया था। अब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ निरंतर जारी है। गौ तस्करी में लिप्त तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। एक ओर जहां गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया जा रहा है, वहीं पुराने मामलों में फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।”






















