रायपुर:  राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। मामला अपराध क्रमांक 64/2025 के तहत पंजीबद्ध है, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7(सी) सहित आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के गंभीर आरोप शामिल हैं।

जांच के दौरान कई अधिकारी-कर्मचारियों एवं संबंधित व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। इसी क्रम में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर वीरेन्द्र जाटव, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर तथा हेमन्त कौशिक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर को आज 20 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया।

EOW/ACB के अनुसार दोनों आरोपियों ने वरिष्ठ अधिकारियों और स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिए परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र लीक किया था तथा परीक्षा पूर्व उत्तर तैयार कराए थे।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!