

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को तीन टीपर वाहनों को जब्त किया। एसडीएम देवेंद्र प्रधान और नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर के नेतृत्व में बघिमा चाची मोड़ के पास की गई संयुक्त कार्रवाई में अवैध रेत परिवहन करते पाए गए। जांच के दौरान सभी टीपर बिना वैध दस्तावेजों के रेत का परिवहन कर रहे थे, जिन्हें मौके पर ही पकड़ा गया और आगे की कार्रवाई के लिए बरियों चौकी को सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार, चाची मोड़–बरियों मार्ग पर तीन टीपर वाहन अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पकड़े गए। इन वाहनों के मालिक रामरूप यादव (खुखरी) और विकास मिश्रा (चिलमाकला) बताए गए हैं। दोनों ट्रक चिलमाकला से बरियों की ओर रेत ले जा रहे थे।इसके अलावा, एक तीसरा वाहन CG 15 DM 6360 भी अवैध रेत परिवहन करते पाया गया। यह वाहन अनुज यादव (सखुली) का है और परसवारकला से सखुली की ओर रेत ले जाता पकड़ा गया। तीनों वाहनों को बरियों चौकी को सुपुर्द किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है तथा भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रेत माफियाओं और अवैध परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।






















