कोरिया: कोरिया जिले के पटना थाने में सरगुजा ACB की टीम ने ASI और PLV को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ASI एवं PLV ने मोटर व्हीकल एक्ट के मामले में वाहन स्वामी से 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। वाहन स्वामी ने इसकी शिकायत ACB सरगुजा से की। ACB की टीम दोनों को लेकर बैकुंठपुर रेस्ट हाउस पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक पटना थाने में पदस्थ ASI पोलीकार्प टोप्पो एवं PLV (न्यायालय द्वारा नियुक्त विधिक सलाहकार) राजू ने मोटर व्हीकल एक्ट के मामले में सोरगा निवासी वाहन स्वामी से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में उनके बीच सौदा 12 हजार रुपए में तय हुआ। लंबे समय से मामले को लेकर परेशान वाहन स्वामी ने इसकी शिकायत सरगुजा ACB से की थी।रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर सरगुजा एसीबी की टीम शुक्रवार को पटना पहुंची। टीम ने केमिकल लगे 12 हजार रुपये के नोट देकर प्रार्थी को थाने में भेजा। प्रार्थी ने रिश्वत देने के बाद इशारा किया तो एसीबी के टीआई शरद सिंह की टीम ने थाने में पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से रिश्वत की रकम बरामद की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!