

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पांच मंजिला मकान अचानक गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार, हादसा वार्ड 60 के कोष्टी मोहल्ले का है। जवाहर मार्ग पार्किंग के पास बने पांच मंजिला मकान अचानक गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी लोगों को निकालने का काम जारी है।






















