रायपुर : रायपुर के VIP चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मूर्ति को दीवार से बलपूर्वक निकालने का प्रयास किया गया, जिससे वह खंडित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंच गई और CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी।

क्रांति सेना के कार्यकर्ता मौके पर जुटे

मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ता भी VIP चौक पर एकत्रित हुए। स्थानीय लोग और कार्यकर्ता घटना को लेकर नाराज हैं और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

CM का कड़ा बयान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया, “किसी को बख्शा नहीं जाएगा।” उनका यह बयान सुरक्षा और कानून की अवहेलना पर सख्त रुख को दर्शाता है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों के बयान के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की तैयारी में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!