

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 10 बजे कोल्ड स्टोरेज की एक दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में कुल तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त कोल्ड स्टोरेज से चावल निकाले जा रहे थे। इसी दौरान कमजोर दीवार पर अचानक अधिक भार पड़ा और वह उसे सहन नहीं कर सकी। दीवार गिरने से चार मजदूर उसके नीचे दब गए। इनमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल मजदूर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला।फिलहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।






















