Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शनिवार को एक बड़ा औद्योगिक हादसा सामने आया, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। चिचोला चौकी क्षेत्र के महाराजपुर गांव में स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में अचानक भारी-भरकम चिमनी गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, राइस मिल परिसर में बनी करीब 75 क्विंटल वजनी चिमनी अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ी। हादसे के समय चिमनी के आसपास 25 से 30 मजदूर काम कर रहे थे। यह दर्दनाक दुर्घटना शाम करीब 4:30 बजे हुई, जब मिल में रोजमर्रा का काम चल रहा था। अचानक तेज आवाज के साथ चिमनी गिरते ही अफरा-तफरी मच गई।

इस हादसे में मोतीपुर निवासी मुकेश कुमार कंवर चिमनी की चपेट में आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही चिचोला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में चिमनी की जर्जर हालत और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।

Rajnandgaon News के तहत पुलिस ने राइस मिल प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में लापरवाही सामने आने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!