

रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा क्षेत्र में बुधवार सुबह तेज रफ्तार की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। मोवा ओवरब्रिज पर दो कारों के आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार, घटना सुबह पंडरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोवा ओवरब्रिज पर हुई। दोनों कारों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और कुछ देर के लिए ब्रिज पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे के बाद ब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नियंत्रित किया। फिलहाल घायलों की पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।






















