

अंबिकापुर: शासकीय हाई स्कूल घंघरी विकासखंड अंबिकापुर में विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रोत्साहन एवं सुविधा विस्तार के उद्देश्य से साइकिल वितरण एवं शिक्षा नवाचार प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधानसभा के विधायक प्रबोध मिंज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया विशिष्ट अतिथि रहीं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संतोष जायवाल, जनपद सदस्य विजय व्यापारी, मनीष, राजेश, सरपंच घंघरी जानकी मरावी एवं भारती राजवाड़े की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन, वंदना एवं स्वागत गान से हुआ। स्वागत गान सारिका मिश्रा ने प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। संस्था की प्राचार्य डॉ. उमा सिन्हा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्धियों एवं नवाचारात्मक प्रयासों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इसके साथ ही शिक्षा नवाचार पर आधारित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विषयों से जुड़े मॉडलों का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि दिव्या सिंह सिसोदिया ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन साइकिल से विद्यालय आने के लिए प्रेरित करते हुए नियमितता और अनुशासन का महत्व बताया। वहीं मुख्य अतिथि विधायक प्रबोध मिंज ने अपने संबोधन में शासन की योजनाओं पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण एवं साइकिल वितरण पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने और कड़ी मेहनत से भविष्य संवारने की अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय एक्का, शिक्षकगण आलोक पाठक, ओरेलिया बड़ा, मीना सिदार, रीना कनौजिया, दीपक वर्मा, माधुरी, प्रेमलता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन सारिका मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक विनय एक्का द्वारा किया गया।





















