रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेता अक्सर कांग्रेस के बारे में बड़ी टिप्पणियां करते हैं, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ननकीराम कंवर के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि देखना होगा कि उनके अल्टीमेटम पर क्या बयान आता है।

भूपेश बघेल यह टिप्पणी बिहार के पटना में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की विस्तारित बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान कर रहे थे। ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग की थी और तीन दिन में कार्रवाई न होने पर धरना देने की चेतावनी दी थी।

भूपेश बघेल ने देश में जीएसटी 2.0 लागू होने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में गलत जीएसटी लागू करके आम जनता को नुकसान हुआ और उनकी आय सीमित रही। उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए।

गौ हत्या और गौ तस्करी पर बघेल ने कहा कि 2014 में भारत बीफ निर्यात में 9वें स्थान पर था, अब यह दूसरे स्थान पर आ गया है। भाजपा बीफ निर्यातकों से अरबों रुपए चंदा लेती है, जबकि वोट गौ माता के नाम पर और नोट गौ हत्यारे से लिए जाते हैं।

भूपेश बघेल ने बताया कि पटना में हो रही CWC की बैठक ऐतिहासिक है। इसमें वह खुद, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और फूलोदेव नेताम भी शामिल होंगे। यह बैठक बिहार के चुनाव और राहुल गांधी की वोट यात्रा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!