Bhupesh Baghel Amarkantak Visit को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति और सामाजिक हलकों में चर्चा देखने को मिली। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के अमरकंटक पहुंचकर जीवनदायिनी मां नर्मदा के पवित्र दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना भी की और छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

दर्शन के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे 🙏। आज अमरकंटक में अपने निर्मल जल से कंकर-कंकर को भी शंकर बनाने वाली जीवनदायिनी मां नर्मदा के पवित्र दर्शन कर, बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की।” उनके इस संदेश को समर्थकों और आम लोगों ने बड़ी संख्या में साझा किया।

Bhupesh Baghel Amarkantak Visit के दौरान उनके साथ कांग्रेस संगठन के कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। इस धार्मिक यात्रा में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय और जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला–पेंड्रा–मरवाही के अध्यक्ष गजमति भानू प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी नेताओं ने मां नर्मदा के दर्शन कर प्रदेश के विकास और खुशहाली की प्रार्थना की।

अमरकंटक को मां नर्मदा का उद्गम स्थल माना जाता है और यह स्थान आस्था व आध्यात्मिक ऊर्जा का बड़ा केंद्र है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल की यह यात्रा धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देती है, जिसमें प्रदेश के लोगों के कल्याण की भावना प्रमुख रूप से झलकती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!