Raju Irani: ठगी, लूट और रंगदारी का गिरोह चलाने वाले ईरानी डेरे के सरगना राजू ईरानी को गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. ईरानी अपने रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था. उसे रविवार को सूरत से भोपाल लाया गया है. भोपाल पुलिस ने 27-28 दिसंबर 2025 की रात छापेमारी में ईरानी डेरे के कई मोस्ट वांटेड को पकड़ा था. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने पथराव किया था. इस मौके का फायदा उठा राजू भाग निकला था.

20 साल से अपराध जगत में सक्रिय
सूरत क्राइम ब्रांच ने आबिद अली उर्फ राजू ईरानी को उसके साढ़ू भाई के घर से पकड़ा है. भोपाल से भागने के बाद वह यहां छिपा हुआ था. राजू मध्य प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 7 राज्यों में वांटेड था. ईरानी 20 साल से लूट, रंगदारी और ठगी जैसे क्राइम में सक्रिय है. अलग-अलग गैंग्स बनाकर अपराध को अंजाम देता था, लोगों को डराता-धमकाता भी था.

पिता से मिली क्राइम की विरासत
ईरानी डेरा का सरगना राजू ईरानी के पिता हश्मत कभी डेरा का प्रमुख हुआ करता था. राजू के पिता हश्मत बुजुर्ग हो गया है, अब बीमार रहता है. विरासत में गैंग का नेतृत्व राजू को मिला. राजू उर्फ आबिद अली (45 साल) पर 3 वारंट हैं. अब तक की कार्रवाई में डेरे में महिलाओं से पुलिस का विरोध करवाकर राजू कई बार डेरे से भाग निकला है. गैंग में राजू के तीन भाई और तीन बहन सक्रिय हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!