रायपुर। भोपाल और रायपुर के बीच संचालित होने वाली भोपाल रायपुर फ्लाइट शनिवार से नियमित रूप से उड़ान भरने लगेगी। पहले यह फ्लाइट सप्ताह में केवल तीन दिन चलती थी, जिससे यात्रियों को अपना सफर पूरा करने के लिए इंतजार करना पड़ता था। अब सप्ताह के सातों दिन उड़ान होने के बाद यात्रा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी। यह फ्लाइट केवल डेढ़ घंटे में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की राजधानी को जोड़ती है। नियमित संचालन के साथ ही यात्रियों को किराए में थोड़ी राहत मिलने की संभावना भी है।

विमानन सूत्रों के अनुसार, त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले इंडिगो ने अपनी फ्लाइट संचालन अवधि बढ़ाने और नए सेक्टरों में उड़ान जोड़ने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में भोपाल-रायपुर फ्लाइट को रविवार, गुरुवार और शनिवार से नियमित किया गया। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच पारिवारिक और सांस्कृतिक संबंध लंबे समय से मजबूत रहे हैं, जिससे इस मार्ग की मांग हमेशा बनी रहती है।

हालांकि त्योहारी सीजन की बढ़ती मांग के कारण कुछ शहरों से रायपुर आने वाली फ्लाइट टिकटों के किराए में इजाफा हुआ है। उदाहरण के लिए, बेंगलुरु से रायपुर का किराया 13,000 से बढ़कर 18,000 रुपये तक पहुंच गया है। कोलकाता से रायपुर का सफर भी अब 11,000 से 18,000 रुपये तक खर्चीला हो गया है। आने वाले दिनों में अन्य शहरों से भी यात्रियों को टिकट पर अधिक खर्च करना पड़ सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!