सूरजपुर। सूरजपुर जिले के थाना भटगांव पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए घर का ताला तोड़कर गैस टंकी और इलेक्ट्रॉनिक कूकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी गया सामान बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार 03 सितंबर 2025 को प्रगति विहार भटगांव निवासाी अभिषेक दुबे ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बंद घर का ताला तोड़कर एचपी कंपनी का गैस टंगी, इलेक्ट्रानिक कुकुर व अन्य कागजात व सामानों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 143/25 धारा 303, 331(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।थाना भटगांव पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी निहाल उर्फ छोटू देवांगन पिता स्व. पारसराम उम्र 19 वर्ष निवासी प्रगति विहार थाना भटगांव को पकड़ा। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानेदही पर 1 नग गैस सिलेण्डर, 1 नग इलेक्ट्रानिक कुकुर कुल कीमती 10 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एएसआई नंदलाल सिंह, दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह व सैनिक बबलु राजवाडे सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!