Bharti Singh Second Baby: कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने फैंस को एक बार फिर गुड न्यूज दे दी है. वे दूसरी बार मां बनी हैं और बेटे को जन्म दिया है. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का पहले भी एक बेटा है.

भारती को थी बेटी की ख्वाहिश
बता दें, भारती प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दे रही थीं. वहीं कई वीडियो में तो उन्होंने पैपराजी के सामने ये बात भी कही कि वह चाहती हैं कि उनके घर इस बार लक्ष्मी (बेटी) आए. आज यानी 19 दिसंबर की सुबह उन्‍हें लाफ्टर शेफ की शूटिंग करनी थी, लेकिन उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां भारती ने बेटे को जन्म दिया.

कपल के घर जशन का माहौल
कॉमेडियन के फैंस लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब खबर सामने आने के बाद से सेलेब्स और उनके फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. कपल के घर में जश्न का माहौल है.

प्रेग्नेंसी में जमकर किया काम
इस बार भी भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान खूब काम किया है. बता दें अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो आखिरी समय तक काम करती हुई दिखाई दी थीं. फिलहाल, वह लाफ्टर शेफ के तीसरे सीजन में नजर आ रही हैं. शो के एक्टर्स ने उनके लिए खास सरप्राइज बेबी शावर भी प्लान किया था.

बता दें, फैंस भारती और हर्ष को काफी पसंद करते हैं. टीवी इंडस्ट्री के वह पसंदीदा कपल में से एक हैं. उनका बेटा लक्ष्‍य भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!