नई दिल्ली: नए साल के साथ ही देश में नई कैब सर्विस ‘भारत टैक्सी’ की भी शुरुआत हो गई है। सरकार से पूरा समर्थन प्राप्त भारत टैक्सी से अब न सिर्फ कैब ड्राइवरों की कमाई में बढ़ोतरी होगी बल्कि यात्रियों को भी मजबूरी में ओला-उबर की मनमानी नहीं झेलनी पड़ेगी। भारत टैक्सी से कैब ड्राइवरों को पूरी तरह से मालिकाना हक मिलेगा, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म के जरिए न तो उन्हें ओला-उबर को मोटा कमीशन देने की जरूरत पड़ेगी और न ही ये कंपनियां उनके काम में दखल दे पाएंगी। भारत टैक्सी से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों के आम लोगों और ड्राइवरों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

ड्राइवरों को नहीं देना होगा कमीशन

भारत टैक्सी, कैब ड्राइवरों के लिए एक जीरो-कमीशन प्लेटफॉर्म होगा। यानी, जब कोई यात्री अपनी यात्रा के लिए किराये का भुगतान करेगा तो वो पूरा पैसा ड्राइवर की जेब में जाएगा और ड्राइवरों को कहीं भी किसी भी तरह का कोई कमीशन नहीं देना होगा। इसी तरह, जब किराये का सारा पैसा ड्राइवर की जेब में जाएगा तो सीधे तौर पर यात्रियों के लिए यात्रा का खर्च यानी किराया भी कम हो जाएगा। इतना ही नहीं, यात्रियों को पीक टाइम, बारिश, ट्रैफिक के नाम पर ओला-उबर की मनमानी वसूली से भी आजादी मिलेगी। दरअसल, भारत टैक्सी ‘फिक्स्ड प्राइस’ पैटर्न पर काम करेगा। यानी आप कैसी भी परिस्थितियों में यात्रा करें, आपको सिर्फ उतना ही किराया चुकाना होगा, जितना आपने सफर किया है। जबकि, ये प्राइवेट कंपनियां पीक टाइम, बारिश, ट्रैफिक के नाम पर सर्ज प्राइसिंग का बहाना लगाकर किराये में अचानक भारी बढ़ोतरी कर देती हैं और यात्रियों की मजबूरी का पूरा फायदा उठाती हैं।

कितना होगा किराया

भारत टैक्सी के साथ कार, ऑटो और बाइक तीनों कैटेगरी की सेवा मिलेगी। भारत टैक्सी ऑनलाइन कैब सर्विस भी ओला और उबर की तरह पूरी तरह से ऐप बेस्ड होंगी। इतना ही नहीं, भारत टैक्स ऐप के साथ आपको एसी और नॉन-एसी दोनों तरह की कैब बुक करने का भी ऑप्शन मिलेगा। भारत टैक्सी मोबाइल ऐप दोनों प्रमुख ऑपरेटर एंड्राएड और आईओएस पर उपलब्ध है। लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत टैक्सी ऐप पर शुरुआती 4 किमी की यात्रा के लिए 30 रुपये का फिक्स किराया होगा। 4 किमी के बाद और 12 किमी तक प्रत्येक किमी का किराया 23 रुपये होगा। 12 किमी से ऊपर जाने पर प्रत्येक किमी का किराया 18 रुपये होगा।

उदाहरण से समझें किराये का गणित

उदाहरण के लिए अगर आपको 12 किमी की यात्रा करनी है तो पहले 4 किमी के लिए 30 रुपये (फिक्स) और फिर 5वें किमी से लेकर 12वें किमी तक (8 किमी) 23 रुपये के हिसाब से  184 रुपये होंगे। अब 30 और 184 को जोड़कर आपकी 12 किमी की यात्रा के लिए कुल 214 रुपये लगेंगे। इसी तरह अगर आपको 15 किमी की यात्रा करनी है तो पहले 4 किमी के लिए 30 रुपये (फिक्स) और 5वें किमी से लेकर 15वें किमी तक (11 किमी) 18 रुपये के हिसाब से 198 रुपये होंगे। अब 30 और 198 को जोड़कर आपकी 15 किमी की यात्रा के लिए कुल 228 रुपये लगेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!