बलरामपुर: तातापानी महोत्सव 2026 के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। कलेक्टर के आदेशानुसार 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव के मद्देनज़र राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 13 जनवरी 2026 की सुबह 10 बजे से 16 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक प्रभावशील रहेगा। इस दौरान रामानुजगंज–तातापानी–बलरामपुर–सेमरसोत मार्ग पर किसी भी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया है, ताकि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

निर्धारित वैकल्पिक मार्ग (डायवर्सन)

🔹 अम्बिकापुर से रामानुजगंज जाने वाले वाहन
अम्बिकापुर → लटोरी → जरही → वाड्रफनगर → प्रेमनगर मोड़ → रामानुजगंज

🔹 कुसमी से रामानुजगंज जाने वाले वाहन
कुसमी → राजपुर → सेमरसोत → उवरा → परसवार → प्रतापपुर → वाड्रफनगर → प्रेमनगर

🔹 रामानुजगंज से अम्बिकापुर जाने वाले वाहन
रामानुजगंज → विजयनगर → त्रिकुण्डा → प्रेमनगर मोड़ → वाड्रफनगर → अम्बिकापुर

प्रशासन ने वाहन चालकों, ट्रांसपोर्टरों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!