

सूरजपुर/अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के पहाड़गांव में मधुमक्खियों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिसमें घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका का नाम सोना कुंवर बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोना कुंवर गुरुवार को अपनी भैंस चराने जंगल गई हुई थीं। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला जंगल में ही बेहोश हो गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद बेटी किसी तरह मां को घर लेकर आई।अगले दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया। हालांकि, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।






















