

डेस्क: आजकल हर कोई 5G की तेज स्पीड का मजा लेना चाहता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि यह आपके फोन की बैटरी पर कितना भारी पड़ सकता है? अब सोचेंगे कि 4G से 5G पर शिफ्ट होने पर बैटरी पर कैसा असर? दरअसल, 5G नेटवर्क फोन की बैटरी को तेजी से खत्म कर सकता है। इसका मतलब यह नहीं कि आपका फोन पूरी तरह खराब हो जाएगा, लेकिन आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत पड़ सकती है।
5G में बैटरी जल्दी खत्म हो रही
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट बताती है कि 5G नेटवर्क 4G की तुलना में बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज करते हैं । इसके पीछे कई कारण हैं। सबसे पहले, 2020-2021 में लॉन्च हुए फोनों में 5G चिपसेट पूरी तरह से ऑप्टिमाइज्ड नहीं थे। यहां तक कि 2022-23 में आए कुछ चिपसेट भी 5G नेटवर्क पर गर्म हो जाते हैं, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। इसके अलावा, 5G की हाई-स्पीड डेटा प्रोसेसिंग भी ज्यादा पावर मांगती है। जब आप 5G पर इंटरनेट चलाते हैं, तो फोन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिसका सीधा असर बैटरी पर पड़ता है।
नेटवर्क स्विचिंग की समस्या भी खा रही बैटरी
5G नेटवर्क अभी पूरी तरह से सभी जगह उपलब्ध नहीं है। कई बार फोन 5G से 4G पर स्विच करता रहता है, खासकर उन इलाकों में जहां 5G का सिग्नल कमजोर है। यह लगातार स्विचिंग बैटरी को तेजी से खाली कर देता है। इसके अलावा, जब 5G सिग्नल कमजोर होता है, तो फोन बार-बार सिग्नल खोजने की कोशिश करता है। इस प्रोसेस में भी बैटरी ड्रेन होती है। अगर नेटवर्क पूरी तरह से स्टेबल है, तो यह समस्या कम हो सकती है, लेकिन अभी कई जगहों पर 5G का बुनियादी ढांचा पूरी तरह तैयार नहीं है।फोन का सॉफ्टवेयर भी बैटरी लाइफ में अहम भूमिका निभाता है। अच्छा सॉफ्टवेयर 5G के Power Consumption को कम करने में मदद करता है।
उदाहरण के लिए, हाल ही में Apple ने अपना 5G मॉडम लॉन्च किया, जो बैटरी की खपत को कम करने के लिए डिjaaइन किया गया है। इससे यूजर्स को बेहतर बैटरी लाइफ मिल सकती है। इसके अलावा, जब आप 5G पर अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन (UHD) में वीडियो स्ट्रीम करते हैं, तो बैटरी और भी तेजी से खत्म होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले ज्यादा पावर खींचता है। अगर आप 720p या 1080p में स्ट्रीमिंग करते हैं, तो बैटरी कम खर्च होती है।






















