गांव के लड़के के साथ गई थी दिल्ली, घरों में काम कर रही थी बालिका

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र से लापता एक नाबालिग बालिका को बतौली पुलिस ने दिल्ली से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम देने में बतौली पुलिस व सायबर सेल की टीम की सक्रिय भूमिका रही।

जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को एक व्यक्ति द्वारा थाना बतौली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 09 अप्रैल की शाम से लापता है, और तमाम प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बतौली व सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। तकनीकी माध्यमों की सहायता से यह जानकारी प्राप्त हुई कि बालिका दिल्ली में है। तत्पश्चात अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम तत्काल दिल्ली रवाना हुई। लगातार प्रयासों व खोजबीन के बाद टीम को सफलता मिली और बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया।बालिका से पूछताछ में पता चला कि वह पैसे कमाकर परिवार की मदद करना चाहती थी, इसलिए गांव के एक युवक के साथ दिल्ली चली गई थी और वहां घरों में साफ-सफाई का काम कर रही थी। उसने बताया कि दिल्ली में रहते हुए उसके साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई। बालिका को गवाहों की उपस्थिति में परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी प्रधान आरक्षक सुमन कुजूर आरक्षक सुल्तान अहमद,महिला आरक्षक मेरी क्लारेट एवं सायबर सेल से आरक्षक रमेश राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!