

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के बसदेई पुलिस ने साप्ताहिक बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले नाबालिग को पकड़ा। नाबालिग के कब्जे से एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जब्त की ।
जानकारी के अनुसार ग्राम बड़सरा झिलमिली निवासी शिवप्रताप साहू ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 जून 2025 को यह अपने एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को लेकर साप्ताहिक बाजार शिवप्रसादनगर गया था जहां मोटर सायकल को खड़ा कर हेंडल को लॉक कर सब्जी लेने गया था, वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।चौकी बसदेई पुलिस ने अज्ञात चोर की पतासाजी गहनता से करने के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि सूरजपुर का एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक उक्त चोरी की मोटर सायकल में घुम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मोटर सायकल सहित नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ पर उसने साप्ताहिक बाजार शिवप्रसादनगर से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। मामले में मोटर सायकल जब्त कर नाबालिग को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रहे।






















