चंचल सिंह

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत चौकी प्रभारी मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में बसदेई पुलिस के द्वारा साप्ताहिक बाजार में जनजागरूकता रैली सहित लोधिमा, बंजा, सुंदरपुर सहित अन्य ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रेरणादायक नारों वाले पोस्टर और बैनर के साथ रैली में हिस्सा लिया। इनमें ‘नशा छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो’, ‘नशा छोड़ो, जीवन को अपनाओ’, ‘स्वस्थ समाज की यही है पहचान नशा मुक्त हो हिंदुस्तान’ और ‘नशा मुक्त भारत, सुंदर भारत’ जैसे नारे शामिल थे। स्थानीय नागरिकों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अन्य स्थानों पर आयोजित अभियान में उपस्थित लोगों को नशीली दवाओं, मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी बसदेई मनोज द्विवेदी ने लोगों को बताया गया कि नशे की लत लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। नशा समाज को भीतर से कमजोर करता है और युवा पीढ़ी को गुमराह कर देता है। एक नशा मुक्त समाज ही एक स्वस्थ, सशक्त और उन्नत राष्ट्र की नींव रख सकता है। उन्होंने विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें। रैली का समापन नागरिकों के सहयोग और नशा मुक्ति के संकल्प के साथ हुआ। वैसे यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम मानी जा रही है।

यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक

नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान ही उपस्थित लोगों को यातायात नियमों को लेकर सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। दो पहिया वाहन चालक व सहयात्री हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की छूट न दे।

इस दौरान पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पाण्डेय आरक्षक देवदत्त दुबे अशोक केवट दिलीप साहू निलेश जायसवाल सहित आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!