बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सल हिंसा की बर्बर तस्वीर सामने आई है। थाना गंगालूर के ग्राम पीड़िया इलाके में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एक मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कामकाज में व्यस्त थे। अचानक हुए धमाके से पूरे गांव में दहशत और अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही केरिपु 199 और 85 वाहिनी के जवान मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायल बच्चे को पहले मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। फिलहाल बालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि माओवादी अब निर्दोष और मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिससे गांवों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गया है। आदिवासी समुदाय ने मांग की है कि प्रशासन इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

बीते कुछ महीनों में, बीजापुर और आसपास के इलाकों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें कई निर्दोष नागरिक और सुरक्षा बलों के जवान घायल या शहीद हो चुके हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!