
बलरामपुर: विभिन्न समाचार माध्यमों में प्रकाशित ‘‘नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट‘‘ पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कार्यपालन अभियंता सीजीएमएससी लिमिटेड को जांच के निर्देश दिए गए थे। उक्त संबंध में कार्यपालन अभियंता सीजीएमएससी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरतीकला में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा पूर्ण कर संबंधित विभाग को भवन हस्तांतरण भी किया जा चुका है, परंतु काफी समय व्यतीत होने के बावजूद भी भवन में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन नहीं किये जाने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी किये जाने की नियत से भवन के छत में पंखे के उपर तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है, जिससे पानी टपकने की समस्या उत्पन्न हुई है। उक्त संबंध में शिकायत मिलने पर तत्काल उप अभियंता एवं सहायक अभियंता द्वारा भवन का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित ठेकेदार के द्वारा सुधार कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कुछ दिवसों में नवनिर्मित भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।