बलरामपुर।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर की शंकरगढ़ व कुसमी शाखा में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में बलरामपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस प्रकरण में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अब तक कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से 8 आरोपियों की पुलिस रिमांड प्राप्त की गई है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक झा , पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कुसमी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में पुलिस रिमांड प्राप्त आरोपियों से पूछताछ और जांच के बाद आए तथ्यों के आधार पर आरोपी नवनीत सोनी उर्फ पिन्टू (43 वर्ष), निवासी ब्रम्हरोड अम्बिकापुर, संचालक जमुना अलंकार, एवं सुषमा सोनी (54 वर्ष), निवासी शंकरगढ़, पत्नी अशोक सोनी को गिरफ्तार किया गया।

मामले में थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 39/2025 अंतर्गत धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस विवेचना में सामने आया कि बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आपसी मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बैंक खाते खोले गए थे। इन खातों में अवैध रूप से करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर वित्तीय अनियमितता की गई।

1.82 करोड़ रुपये का संदिग्ध ट्रांजेक्शन

जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी अशोक सोनी के बैंक खाते से नवनीत सोनी के व्यवसायिक खाते (जमुना अलंकार) में ₹1,82,02,000 का ट्रांजेक्शन किया गया। नवनीत सोनी इस रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।

पत्नी के नाम पर खरीदी गई संपत्ति

आरोपी अशोक सोनी द्वारा नवनीत सोनी से प्राप्त धनराशि से सोने-चांदी के आभूषण खरीदे गए तथा जमीन में निवेश किया गया, जिसे सुषमा सोनी के पास रखा गया था। पूछताछ में आरोपी सुषमा सोनी ने ₹60.30 लाख मूल्य के आभूषण प्रस्तुत किए, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी महिला को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!