

बलरामपुर: बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अंबिकापुर से रामानुजगंज मार्ग में एटीएम के लिए पैसे लेकर जा रही है बैन पलटी गई।घटना की जानकारी लगते हैं हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम एवं पुलिस मौके पर पहुंची है।वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित है यह हादसा एनएच 343 सेमरसोत के रेस्ट हाउस के पास की है।























