बलरामपुर: राज्योत्सव महोत्सव के अंतिम दिवस कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैदान में भक्ति और सुरों की ऐसी अनूठी संगम झंकार सुनाई दी।नमो नमो म्यूजिक मसूप बैंड की भक्ति के सुरों की लय और भावनाओं की गहराई ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया और समापन दिवस को अविस्मरणीय बना दिया। कलाकारों ने श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, एक राधा एक मीरा सहित अन्य भजन की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उपस्थित दर्शक भावविभोर होकर गीतों के सुरों में डूब गए। संगीत के सुरों के साथ ही ढोलक, हारमोनियम गूंज से दर्शक झूम उठे। साथ ही संध्या कालीन प्रस्तुति में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्थानीय कविताकारो ने बढ़-चढ़ का भाग लिया तथा अपनी कविता से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत मे कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा, डीएफओ  आलोक कुमार वाजपेयी एवं जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर ने नमो नमो म्यूजिक मसूप बैंड ग्रुप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अंतिम दिवस राज्योत्सव में स्कूली छात्राओं द्वारा कुर्सी दौड़ एवं मटका फोड़ खेल का भी दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। छात्राओं के उत्साह और ऊर्जा से मैदान में उल्लास का माहौल बन गया। दर्शकों ने तालियों के साथ छात्राओं का हौसला बढ़ाया और पूरे जोश के साथ प्रतियोगिता का आनंद भी लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!