बलरामपुर। नए साल 2026 के आगमन को लेकर बलरामपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्लान तैयार किया है।

नववर्ष के दौरान जिले के प्रमुख दर्शनीय व पिकनिक स्थलों पर करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मियों तथा 50 से अधिक होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग टीमों और फिक्स पिकेट के माध्यम से अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि शराब सेवन कर हुड़दंग मचाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा अशांति फैलाने वालों पर सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी माध्यमों से नजर रखी जाएगी।

31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की शाम तक जिले के होटल, ढाबा, रिसॉर्ट, पार्टी स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी।डीजे संचालन को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। निर्धारित समय और निर्धारित डेसीबल में ही डीजे बजाने की अनुमति होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष सतर्कता बरती जाएगी।नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भापुसे) ने बलरामपुर जिले के निवासियों से अपील किया गया है कि नया साल खुशियों मनाने का है, हुड़दंग का नहीं, पुलिस अलर्ट है, सीसीटीवी कैमरे एक्टिव हैं, नियमों को मानिए, पुलिस का सहयोग करें। नववर्ष 2026 को यादगार बनाइए, नियमों का पालन करें और सुरक्षित नववर्ष मनाएं।”

बलरामपुर पुलिस द्वारा जिले वासियों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बलरामपुर का मोबाइल नंबर 9479193899, 7354440006 जारी किया गया है। शांति व्यवस्था भंग करने वालों, हुड़दंग मचाने वाले तथा नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध उक्त नंबर पर फोन कर बलरामपुर पुलिस को सूचित किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!