बलरामपुर: जिले के कृषकों के लिए खरीफ वर्ष 2025-26 में समितियों के माध्यम से कृषकों को अब तक 7473.2 मीट्रिक टन खाद एवं 177.60 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है।

कृषि विभाग उपसंचालक  रामचन्द्र भगत ने जानकारी दी है कि जिले में खरीफ मौसम के लिए विभिन्न फसलों का 1627.50 क्विंटल बीज सहकारी समितियों में भण्डारण किया गया है। वर्तमान में कृषकों द्वारा 177.60 क्विंटल बीज उठाव किया जा चुका है, जिसमें से 177.60 क्विंटल धान बीज वितरण किया गया है। इसी प्रकार यूरिया, डी.ए.पी., एन.पी.के., एस.एस.पी. एवं एम.ओ.पी. के 23277.37 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण जिले के सहकारी समितियों एवं निजी संस्थाओं में किया गया है, जिसमें से 7473.2 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है। इसमें विभिन्न समितियों द्वारा यूरिया 3728.58 मीट्रिक टन, डी.ए.पी. 867.09 मीट्रिक टन, एन.पी.के. 1170.10 मीट्रिक टन, एस.एस.पी. 1573.10.36 मीट्रिक टन, एम.ओ.पी. 115.21 मीट्रिक टन रासायनिक खाद कृषकों को वितरित किया गया है। इसी प्रकार समिति एवं निजी संस्थानों में 8306.79 मीट्रिक टन यूरिया का भण्डारण किया गया है। साथ ही 1529.65 मीट्रिक टन डी.ए.पी., 2549.45 मीट्रिक टन एन.पी.के., 3107.35 मीट्रिक टन एस.एस.पी. तथा 310.9 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया गया है।

कृषि विभाग अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि अपने नजदीकी समितियों में जाकर आवश्यकतानुसार खाद-बीज का उठाव कर लेवे। उन्होंने कहा कि किसान पंजीकृत खाद-बीज दुकानों से ही खरीदी करें और बिल अवश्य रूप से ले। उन्होंने बताया कि यदि किसानों को खाद-बीज के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो राजेन्द्र यादव मोबाईल नंबर-81208-23406, मुन्ना राम मोबाईल नम्बर-73543-93188 से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!