

अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में 1 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “व्यवधान पर विजय, एड्स प्रत्युत्तर में सुधार” पर केंद्रित कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के संरक्षण तथा उप प्राचार्य डॉ. सिस्टर मंजू टोप्पो के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष भूगोल डॉ. सीमा मिश्रा और इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री लक्ष्मी श्रीवास्तव ने एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। समाज विज्ञान संकाय डीन (गतिविधि) डॉ. कल्पना गुहा ने एड्स पीड़ित दंपत्ति की वास्तविक घटना का उल्लेख करते हुए सावधानी और जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ममता अवस्थी ने एड्स प्रभावित व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन यूथ रेड क्रॉस तथा रेड रिबन क्लब की प्रभारी दिव्या सिंह (सहायक प्राध्यापक, मनोविज्ञान) के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस और एनसीसी इकाइयों की सक्रिय सहभागिता रही।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सहायक प्राध्यापक व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।






















