चंचल सिंह

सूरजपुर: सूरजपुर विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल दतिमा में मंगलवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। बता दे कि दतिमा निवासी छात्रा अंजू राजवाडे ने कक्षा 9वीं में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। विद्यालय परिवार ने छात्रा को मुख्य अतिथि अनूप जायसवाल के हाथों 500 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया। यह एक बहुत पहल है, इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय संचालक राजू यादव व प्राचार्य संजीत सिंह के द्वारा बताया गया कि छात्रा को एक वर्ष तक लगातार प्रत्येक महीने के एक तारीख को 500 रुपये छात्रा अंजू को प्रदाय की जावेगी और यदि हमारे विद्यालय से 10वीं व 12वीं में छात्र-छात्राएं पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करते है तो 1 लाख तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5 हजार की नगद राशि दिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित अनूप जायसवाल ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रत्येक माह सम्मानित करने से शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ेगी। विद्यालय का सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह एक सुनहरी पहल है। उपस्थित बच्चों से कहा जब तक आप कठिन परिश्रम नहीं करेंगे, तब तक ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इस दौरान विद्यालय हेमनारायण राजवाड़े तनवीर आलम सहित उषा सिंह, विद्या सिंह, भोली यादव, रूपमणि राजवाडे, वाजिद हुसैन एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!