भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा और आखिरी वनडे मैच आज खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है, लेकिन टीम इंडिया इस आखिरी मुकाबले में क्लीन स्वीप बचाने की पूरी कोशिश करेगी।

टॉस और टीम इंडिया की रणनीति

तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को टीम में मौका दिया गया है, जिससे गेंदबाजी में मजबूती और विविधता लाई जा सके।

मैच की अहमियत

हालांकि सीरीज का फैसला पहले ही हो चुका है, लेकिन आखिरी मैच में जीत टीम इंडिया के आत्मविश्वास के लिए महत्वपूर्ण होगी। फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं और लाइव अपडेट के लिए हर पल की खबरों पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!